girl cute smile while selling pen at red light goes viral wins heart watch video
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Jan 14, 2023, 20:38 PM IST | Source: Zee News
वायरल वीडियो में महिला अपनी कार में बैठी है और बच्ची पूछती है कि वो क्या बेच रही है, तो बच्ची कहती है कि वो कलम बेच रही है. बच्ची बताती है कि एक कलम की कीमत करीब 20 सेंट है. तब महिला उससे पूछती है कि अगर वो सारे खरीद लेगी तो क्या वो खुश हो जाएगी. फिर लड़की ने जो रिएक्शन दिया उसे देख हर कोई बच्ची का फैन बन गया.