How Mumbai ran again after the wounds of 26/11

Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Aug 14, 2022, 20:32 PM IST | Source: Zee News

साल 2008, मुंबई के इतिहास में काले अक्षरों में इस साल को लिखा गया है. 26/11…वो काला दिन जिसने मायानगरी को लाशों की नगरी में तब्दील कर दिया था. पाकिस्तान से आए लशकर -ए - तायबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था. हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 ज्यादा घायल हुए थे

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link