How Mumbai ran again after the wounds of 26/11
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Aug 14, 2022, 20:32 PM IST | Source: Zee News
साल 2008, मुंबई के इतिहास में काले अक्षरों में इस साल को लिखा गया है. 26/11…वो काला दिन जिसने मायानगरी को लाशों की नगरी में तब्दील कर दिया था. पाकिस्तान से आए लशकर -ए - तायबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था. हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 ज्यादा घायल हुए थे