DNA: ICC World Cup 2023 trophy launched in `space` at 1,20,000 feet above
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Jun 26, 2023, 23:50 PM IST | Source: Zee News
ICC वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर और नवंबर के महीने में भारत में खेला जाने वाला है. 1,20,000 फीट ऊपर अंतरिक्ष में इस ट्रॉफी को छोड़ा गया था. जिसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसकी लैंडिंग कराई गई है.