Meet Abbas, the childhood friend PM Modi mentioned in his blog
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Jun 20, 2022, 11:54 AM IST | Source: Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन के जन्मदिन पर एक ब्लॉग शेयर किया था जिसमें उन्होंने बचपन की यादों को लोगों के साथ शेयर किया. इसी ब्लॉग में पीएम मोदी ने अपने घर में रहने वाले अब्बास नाम के एक शख़्स का भी ज़िक्र किया था. पीएम मोदी ने जिस अब्बास का जिक्र किया था. उनका पता लग गया है.