russia deadliest missile attack on ukraine Kyiv residents take shelter in subway amid massive attack
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Jan 14, 2023, 21:02 PM IST | Source: Zee News
रूस नए वर्ष में यूक्रेन पर हमले को लगातार तेज करता जा रहा है. अब से थोड़ी देर पहले रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलों से भीषण हमला किया है. रूसी सेना के इस मिसाइल हमले से कीव में हाहाकर मच गया है. रूस के इस भीषण हमले के बाद लोग घर छोड़ सुरंग के अंदर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. देखें यूक्रेन में हमले के बाद का मंजर