किम जोंग से दोबारा मिलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से कहा...
Advertisement

किम जोंग से दोबारा मिलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से कहा...

ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैन्डर्स ने कहा, "अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर एक बैठक में दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया." 

फाइल फोटो

ब्यूनस आयर्स : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन के साथ शुक्रवार को मुलाकात के दौरान कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता के साथ एक बार फिर बैठक करना चाहते हैं. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी.

ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैन्डर्स ने कहा, "अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर एक बैठक में दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया." 

fallback

क्या हुई दोनों नेताओं के बीच बातचीत
प्रवक्ता के बताया कि दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया पर मौजूदा प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करने पर भी सहमति जताई ताकि डीपीआरके को यह समझ में आ जाए की निरस्त्रीकरण की एक मात्र रास्ता है. उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) है. हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट किया कि वह जून में सिंगापुर में हुई वार्ता को आगे बढ़ाने के पक्षधर हैं. 

fallback

जून में हुई थी ट्रंप और किम की मुलाकात
उल्लेखनीय है कि इसी साल नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया को संबोधित भी किया था. संयुक्त बयान जारी करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया था. ट्रंप ने कहा था कि किम बेहद क्षमतावान व्यक्ति हैं, इस मुलाकात के बाद हमारे बीच एक खास रिश्ता बना है. 

41 मिनट चली पहली मुलाकात
सेंटोसा द्वीप के कैपेला रिजॉर्ट में दोनों नेताओं के बीच 41 मिनट तक वन-ऑन-वन मुलाकात हुई थी. ये मुलाकात कई मायनों में ऐतिहासिक है. अमेरिका का कोई सिटिंग राष्ट्रपति पहली बार किसी उत्तर कोरियाई नेता से मिला है. वहीं, सत्ता संभालने के 7 साल बाद किम जोंग उन पहली बार इतनी लंबी विदेश यात्रा पर आए हैं.

Trending news