Pillow Remedies: रात को सोते समय तकिए के नीचे रख लें ये चीज, हर बाधा होगी दूर; ताबड़तोड़ मिलेगी सफलता
Advertisement
trendingNow11646304

Pillow Remedies: रात को सोते समय तकिए के नीचे रख लें ये चीज, हर बाधा होगी दूर; ताबड़तोड़ मिलेगी सफलता

Astro Tips: खुशहाल जिंदगी के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय बताए गए हैं. ऐसा ही एक उपाय तकिये से भी किया जा सकता है. रात को सोने से पहले अगर तकिए के नीचे कुछ चीज रख ली जाएं तो जीवन में तरक्की के द्वार खुलने लगते हैं.

एस्ट्रो टिप्स

Astro Tips for Success: ज्‍योतिष शास्‍त्र में कई ऐसे उपाय बताए हैं जो जीवन की विभिन्‍न समस्‍याओं से निजात दिलाते हैं. इन उपायों से कुंडली में ग्रह दोष जैसी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है. ये उपाय काफी असरदार माने जाते हैं और इनका काफी जल्द परिणाम भी नजर आने लगता है. इन उपायों में रात को सोते समय तकिए के नीचे कुछ खास चीज रखी जाती है.

सुंदरकांड

यदि कार्यक्षेत्र में अच्‍छा परफॉर्म करने में मुश्किल आ रही है या उन्‍नति नहीं मिल रही है तो सोते समय तकिये के नीचे गीता या सुंदरकांड रख लें. ऐसा करने से मन शांत रहता है और व्‍यक्ति के अंदर सकारात्‍मकता बढ़ती है. धीरे-धीरे इसका सकारात्‍मक असर उसके काम और उन्‍नति पर दिखने लगता है.

साबूत मूंग

मंगलवार की रात को हरे कपड़े में साबूत मूंग बांधकर तकिए के नीचे रखकर सो जाएं. सुबह इसे या तो किसी कन्‍या को दे दें या दुर्गा मंदिर में मां के चरणों में रख आएं. ऐसा करने से बुध ग्रह शुभ फल देने लगता है और जल्‍द ही करियर में तरक्‍की मिलती है.

राहु दोष

जिन लोगों की कुंडली में राहु दोष है वे रात को तकिए के नीचे मूली रखकर सो जाएं. सुबह यह मूली शिवलिंग पर चढ़ा दें. इससे राहु दोष के कारण काम बनने में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.

कैंची

जिन लोगों को लगता है कि उनका समय अच्‍छा नहीं चल रहा है. रात में डरावने सपने आते हैं, अनिद्रा-तनाव की समस्‍या है वे तकिए के नीचे लोहे की चाबी या कैंची रखकर सोएं. इससे राहु-केतु का बुरा असर खत्‍म होगा और ये सारी समस्‍याएं दूर होंगी.

मंगल दोष

मंगल दोष के कारण कामों में रुकावटें आ रही है, मनमुताबिक तरक्‍की नहीं मिल रही है तो सोमवार के दिन तकिए के नीचे सिंदूर की छोटी सी डब्‍बी रखकर सोएं. फिर अगले दिन ये सिंदूर हनुमानजी को अर्पित कर दें. तेजी से सफलताएं मिलने लगेंगी. आय भी बढ़ेगी.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news