शनि उदय 2023: इन सौभाग्‍यशाली लोगों के लिए है होली बहुत खास, मिलेगी इतनी बड़ी सौगात!
Advertisement
trendingNow11584913

शनि उदय 2023: इन सौभाग्‍यशाली लोगों के लिए है होली बहुत खास, मिलेगी इतनी बड़ी सौगात!

Holika Dahan 2023 Shani Uday: इस होली कई लोगों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रही है. 7 मार्च को होलिका दहन से पहले 6 मार्च 2023 को शनि का उदय कुछ राशि वालों को बहुत शुभ फल देगा.

फाइल फोटो

Shani Uday 2023 Effect on Zodiac Signs: रंगों का त्‍योहार होली 4 राशि वाले जातकों के जीवन में वाकई रंग घोलने वाला है. इस साल 7 मार्च को होलिका दहन होगा और 8 मार्च को होली खेली जाएगी. वहीं इससे पहले 6 मार्च को कुंभ राशि में शनि का उदय होगा. 30 जनवरी 2023 से अस्‍त चल रहे शनि उदित होते ही 4 राशि वालों का भाग्‍य चमका देंगे. इन जातकों को शनि उदय बड़ी उपलब्धि देगा. इन जातकों को नौकरी, व्‍यापार, धन और रिश्‍तों के मामले में बड़ी सौगात मिल सकती है. 

होली 2023 किन राशियों का चमकेगा भाग्य 

वृषभ राशि - उदयवान शनि होली पर वृषभ राशि वालों को कई लाभ देगा. लंबे समय से अटके काम तेजी से बनेंगे. तरक्की की राह में आ रही बाधाएं समाप्‍ होंगी. करियर में बड़ा पद, खूब सारा पैसा मिलेगा. नई नौकरी का ऑफर मिलेगा. लक्ष्य प्राप्ति होगी. ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. आय बढ़ेगी. 

सिंह राशि - ये होली पैसों के मामले में सिंह राशि वालों की किस्मत खोल देगी. कहीं से बहुत सारा पैसा मिल सकता है. सैलरी में बंपर बढ़ोतरी हो सकती है. आय के नए स्‍त्रोत बनेंगे. कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी. बॉस से संबंध बेहतर होंगे. परिवार के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. 

तुला राशि- तुला राशि वालों होली का पर्व बहुत लाभ देगा. ऑफिस में आपकी मेहनत और कामों की सराहना होगी. अधिकारी प्रसन्‍न होकर प्रमोशन- इंक्रीमेंट देंगे. करियर, व्‍यापार में बड़ी तरक्‍की मिल सकती है. नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं. लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी मिलेगी. 

कुंभ राशि- होली पर शनि देव का कुंभ राशि में ही उदय हो रहा है जो इस राशि के लोगों को बंपर फायदा देगा. निवेश के लिए अच्‍छा समय है. आपकी  योजनाएं सफल होंगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय के स्तोत्र बढ़ेंगे. किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news