इस 6.61 लाख की कार ने सबका दिल जीता! WagonR, Swift छोड़ अब इसे ही खरीद रहे लोग
Advertisement
trendingNow11748780

इस 6.61 लाख की कार ने सबका दिल जीता! WagonR, Swift छोड़ अब इसे ही खरीद रहे लोग

Best Selling Car: मारुति सुजुकी वैगनआर और स्विफ्ट काफी पॉपुलर कारें हैं. इनकी बिक्री भी बहुत अच्छी होती है. लेकिन, बीते मई महीने में मारुति की ही एक कार ने वैगनआर और स्विफ्ट, दोनों को पटखनी दे दी.

इस 6.61 लाख की कार ने सबका दिल जीता! WagonR, Swift छोड़ अब इसे ही खरीद रहे लोग

Best Selling Car- Maruti Baleno: मारुति सुजुकी वैगनआर और स्विफ्ट काफी पॉपुलर कारें हैं. इनकी बिक्री भी बहुत अच्छी होती है. यह दोनों ही कारें कई अलग-अलग महीनों में बेस्ट सेलिंग कारें रह चुकी हैं. लेकिन, बीते मई महीने में मारुति की ही एक कार ने वैगनआर और स्विफ्ट, दोनों को पटखनी दे दी. इन दोनों को ही नहीं बल्कि इस मारुति कार ने सबको पछाड़ दिया और बेस्ट सेलिंग कार बन गई. यह मारुति सुजुकी बलेनो है.

मई 2023 में बलेनो की बिक्री सबसे ज्यादा रही. इसकी 18,700 यूनिट्स बिकी हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही और वैगनआर तीसरे नंबर पर रही. मई 2023 में स्विफ्ट की कुल 17,300 यूनिट्स बिकी हैं जबकि वैगनआर की 16,300 यूनिट्स बिकी हैं. इसके साथ ही, बीते मई में टॉप-3 बेस्ट सेलिंग कारों में तीनों मॉडल मारुति सुजुकी के ही हैं.

सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें (मई 2023)
1. मारुति बलेनो- 18,700 यूनिट्स बिकीं
2. मारुति स्विफ्ट- 17,300 यूनिट्स बिकीं
3. मारुति वैगनआर - 16,300 यूनिट्स बिकीं
4. हुंडई क्रेटा- 14,449 यूनिट्स बिकीं
5. टाटा नेक्सन- 14,423 यूनिट्स बिकीं
6. मारुति ब्रेज़ा- 13,398 यूनिट्स बिकीं
7. मारुति ईको- 12,800 यूनिट्स बिकीं
8. मारुति डिजायर- 11,300 यूनिट्स बिकीं
9. टाटा पंच- 11,100 यूनिट्स बिकीं
10. मारुति एर्टिगा- 10,500 यूनिट्स बिकीं

टॉप सेलिंग कार- मारुति बलेनो
मारुति बलेनो की प्राइस रेंज 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. यह 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है. इसका इंजन पेट्रोल पर 90 पीएस और 113 एनएम जबकि सीएनजी पर 77.49 पीएस और 98.5 एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन है. इंजन के साथ आईडल-स्टार्ट/स्टॉप टे​क्नोलॉजी भी दी गई है, जिससे माइलेज को बेहतर करने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news