Maruti के सीनियर मैनेजमेंट में बदलाव, जानें अब किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी
Advertisement

Maruti के सीनियर मैनेजमेंट में बदलाव, जानें अब किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी

Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी इंजीनियरिंग, मार्केटिंग एंड सेल्स, सप्लाई चेन और ह्यूमन रिसोर्स में ऑपरेशनल्स बदलाव का ऐलान किया है.

Maruti के सीनियर मैनेजमेंट में बदलाव, जानें अब किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी

Maruti Suzuki Senior Management: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी इंजीनियरिंग, मार्केटिंग एंड सेल्स, सप्लाई चेन और ह्यूमन रिसोर्स में ऑपरेशनल्स बदलाव का ऐलान किया है. यह बदलाव 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगे. चलिए, बताते हैं कि अब कंपनी में किसे क्या नई जिम्मेदारी मिलेगी.

1 अप्रैल 2024 से तरुण अग्रवाल इंजीनियरिंग विभाग के हेड बन जाएंगे, यह सी वी रमन की जगह लेंगे. वहीं, पार्थो बनर्जी मार्केटिंग एंड सेल्स हेंड होंगे, यह शशांक श्रीवास्तव की जगह लेंगे. राजेश उप्पल की जगह मनोज गौतम इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी के हेड होंगे और सुनील कक्कड़ की जगह दीपक ठुकराल सप्लाई चेन के हेड होंगे.

रमन, श्रीवास्तव और उप्पल कंपनी की कार्यकारी समिति (MEC) के सदस्य बनेंगे. कक्कड़ को कॉर्पोरेट प्लानिंग का हेड बनाया जा रहा है. वहीं, राहुल भारती पहले कॉर्पोरेट प्लानिंग के हेड थे, इन्हें 1 अप्रैल 2024 से कॉर्पोरेट अफेयर्स का हेड बनाया जा रहा है.

इसके अलावा, ह्यूमन रिसोर्स के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सलिल बी लाल को ह्यूमन रिसोर्स विभाग का हेड बनाया गया है. राम सुरेश अकेला सर्विस विभाग के डेह के रूप में कार्यभार संभालेंगे. अकेला वर्तमान में मार्केटिंग वर्टिकल में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं. 

संदीप रैना वर्तमान में एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड कॉस्ट एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट के हेड हैं, उन्हें प्रोडक्ट प्लानिंग का हेड बनाया गया है.

मारुति सुजुकी की बिक्री

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने फरवरी 2024 में कुल 1,97,471 यूनिट्स की थोक बिक्री की, जो सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़ी है. एक साल पहले की समान अवधि में इसने 1,72,321 यूनिट्स की बिक्री की थी. फरवरी 2024 में मारुति की घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 1,60,271 यूनिट हो गयी. बता दें कि मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है.

Trending news