Advertisement
trendingPhotos1088094
photoDetails1hindi

नीलाम होने आई इस कार की बोली जान उड़ जाएंगे होश, शौकीनों के लिए खरा सोना

मेकम ऑक्शन एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है जहां शानदार विंटेज और पुरानी कारों की नीलामी होती है. यहां एक कार नीला होने के लिए आई है जिसका नाम हिरोहाता मर्करी है. आपको जानकार शायद यकीन नहीं होगा कि इसकी कीमत 2,145,000 डॉलर है जो हमारी करंसी में 16 करोड़ रुपये होती है. 1951 मॉडल इस मर्करी कूपे को बॉब हिरोहाता के लिए तैयार किया गया था. 2017 में इस कार का नाम नेशनल हिस्टोरिक व्हीकल रजिस्टर में दर्ज किया गया.

शानदार स्टाइल और डिजाइन

1/3
शानदार स्टाइल और डिजाइन

इस कार का स्टाइल और डिजाइन आइकॉनिक है और शौकीनों के लिए ये एक सपने जैसा है.

मिंट कंडिशन में है कार

2/3
मिंट कंडिशन में है कार

पुरानी होने के बावजूद ये कार अब तक मिंड कंडिशन में है और फिलहाल इसे एक म्यूजियम में रखा गया है.

दिखने में बेहद खूबसूरत

3/3
दिखने में बेहद खूबसूरत

ये विंटेज कार उस समय की सबसे जानदार कारों में एक है जो आज भी उतनी ही खूबसूरत है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़