Maruti WagonR को 2 लाख से कम में लाएं घर, रजिस्ट्रेशन का खर्चा नहीं, तुरंत होगी डिलीवरी
Advertisement
trendingNow11655121

Maruti WagonR को 2 लाख से कम में लाएं घर, रजिस्ट्रेशन का खर्चा नहीं, तुरंत होगी डिलीवरी

Used Car: खास बात है कि पुरानी वैगनआर खरीदने पर आपको वेटिंग पीरियड और रजिस्ट्रेशन चार्ज जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. अगर आप कोई पुरानी वैगनआर खरीदना चाहते हैं, तो आपको कुछ ऑप्शन्स दिए जा सकते हैं. 

Maruti WagonR को 2 लाख से कम में लाएं घर, रजिस्ट्रेशन का खर्चा नहीं, तुरंत होगी डिलीवरी

Second Hand Maruti Wagon R: मार्च (2023) के महीने में, मारुति सुजुकी ने अपनी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) की कुल 17,305 यूनिट्स बेची हैं. यह दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है. इससे पता चलता है कि वैगनआर की लोगों के बीच अच्छी डिमांड है. नई वैगनआर की ही नहीं, पुरानी वैगनआर की भी बहुत मांग है जिसके कारण इसे सेकंड हैंड कार मार्केट में भी खूब तलाशा जाता है. खास बात है कि पुरानी वैगनआर खरीदने पर आपको वेटिंग पीरियड और रजिस्ट्रेशन चार्ज जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. अगर आप कोई पुरानी वैगनआर खरीदना चाहते हैं, तो आपको कुछ ऑप्शन्स दिए जा सकते हैं. हमने Cars24 पर कुछ पुरानी वैगनआर कारें देखीं हैं, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये से शुरू होती है.

1. यहां लिस्टेड 2010 Maruti Wagon R 1.0 LXI की कीमत 1.87 लाख रुपये बताई गई है. यह कार 2010 मॉडल की है. इसमें पेट्रोल इंजन है और 44,760 km चली हुई है. कार फर्स्ट ओनर है और यह बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. खास बात है कि इसका इंश्योरेंस 2024 तक वैलिड है. 

2. दूसरा ऑप्शन 2012 Maruti Wagon R 1.0 LXI CNG का है. इसके लिए 2.53 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार 2012 मॉडल और पेट्रोल इंजन वाली है. यह अब तक 49,996 km चली हुई है. कार फर्स्ट ओनर है और यह बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. यह सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है. 

3. यहां लिस्टेड 2014 Maruti Wagon R 1.0 VXI की कीमत 2.99 लाख रुपये बताई गई है. यह कार 2014 मॉडल की है. इसमें पेट्रोल इंजन है और 73,708 km चली हुई है. कार सेकेंड ओनर है और यह बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है. खास बात है कि इसका इंश्योरेंस 2024 तक वैलिड है. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news