Car Sales: इस सस्ती कार का जादू पूरे देश के सिर चढ़कर बोला! 45 लाख गाड़ियां बिकीं, कीमत बस इतनी
Advertisement
trendingNow11808214

Car Sales: इस सस्ती कार का जादू पूरे देश के सिर चढ़कर बोला! 45 लाख गाड़ियां बिकीं, कीमत बस इतनी

Highest Selling Car: मारुति सुज़ुकी ऑल्टो देश के कोने-कोने तक अपनी जगह बना चुकी है. यह दो दशक से भी ज्यादा समय से भारतीय बाजार में उपलब्ध है. अभी तक इसकी कुल 45 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं, जो एक रिकॉर्ड है.

Car Sales: इस सस्ती कार का जादू पूरे देश के सिर चढ़कर बोला! 45 लाख गाड़ियां बिकीं, कीमत बस इतनी

Highest Selling Car- Maruti Alto: मारुति सुज़ुकी ऑल्टो देश के कोने-कोने तक अपनी जगह बना चुकी है. यह दो दशक से भी ज्यादा समय से भारतीय बाजार में उपलब्ध है. अभी तक इसकी कुल 45 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं, जो एक रिकॉर्ड है. इसके साथ ही यह भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. ऑल्टो को समय-समय पर कई बार अपडेट किया जाता रहा है. 

भारतीय उपभोक्ताओं की तेजी से बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें बदलाव किए जाते रहे हैं. अभी यह इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) विकल्प, डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), फैक्ट्री फिटेड सीएनजी सिस्टम की उपलब्धता आदि जैसे कई दमदार फीचर्स के साथ आती है.

इसकी कुल बिक्री उपलब्धि पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एक्जिक्यूटिव ऑफीसर (मार्केटिंग एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “बीते 2 दशकों में, ब्रांड ऑल्टो ने हमारे ग्राहकों के साथ एक मजबूत रिश्ता बनाया है. हमें ऑल्टो के बीते दो दशकों के इस बेमिसाल सफर पर बेहद गर्व है."

उन्होंने कहा, "45 लाख ग्राहकों की उपलब्धि हासिल करना हमारे ग्राहकों द्वारा हमें दिए गए अटूट समर्थन और विश्वास का प्रमाण है. यह एक मील का पत्थर है, जिसे आज तक कोई अन्य कार ब्रांड हासिल नहीं कर सका है."

ऑल्टो को भारतीय बाजार में साल 2000 में लॉन्च किया गया था. यह आते ही छा गई थी और 2004 तक भारत की नंबर 1 बिकने वाली कार बन चुकी थी. मौजूदा समय में ऑल-न्यू ऑल्टो K10 बिक्री के लिए उप्लब्ध है, जो नेक्स्ट-जेन K-सीरीज़ 1.0L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन के साथ आती है. इसी इंजन के साथ सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. इसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news