Paytm से बिजली बिल जमा करने पर ₹ 200 रुपये की छूट, जानिये कूपन कोड
Advertisement
trendingNow1282119

Paytm से बिजली बिल जमा करने पर ₹ 200 रुपये की छूट, जानिये कूपन कोड

बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने मोबाइल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम के साथ गठबंधन किया है जिसके तहत देय तिथि से एक सप्ताह पूर्व बिलों का भुगतान करने पर ग्राहकों को 200 रुपये तक की नकदी वापस मिलेगी।

पेटीएम और बिजली कंपनी ने मिलाया हाथ, मिलेगी बड़ी छूट

नई दिल्ली : बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने मोबाइल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम के साथ गठबंधन किया है जिसके तहत देय तिथि से एक सप्ताह पूर्व बिलों का भुगतान करने पर ग्राहकों को 200 रुपये तक की नकदी वापस मिलेगी।

बीएसईएस प्रवक्ता ने दी जानकारी

बीएसईएस के एक प्रवक्ता ने कहा कि देय तिथि से पहले अन्य सभी भुगतानों के लिए यह योजना फरवरी से मार्च तक वैध रहेगी। उसने कहा, 'सभी ग्राहकों को पेटीएम की वेबसाइट या पेटीएम ऐप के जरिए देय तिथि से पूर्व बिलों का भुगतान करना है।' 

ये है पेटीएम कैश बेक कूपन कोड

प्रवक्ता के मुताबिक- '200 रुपये की कैश बेक पाने के लिए उन्हें कूपन कोड 'बीएसईएस200' का उपयोग कर बिजली बिल भुगतान विकल्प पर क्लिक करना होगा, जबकि 150 रुपये नकदी वापस पाने के लिए बीएसईएस150 कूपन कोड पर क्लिक कर बिल का भुगतान करना होगा।'

Trending news