एशिया के बूते 2050 तक ग्लोबल व्यापार 68,500 अरब डॉलर पर पहुंचेगा: HSBC
Advertisement

एशिया के बूते 2050 तक ग्लोबल व्यापार 68,500 अरब डॉलर पर पहुंचेगा: HSBC

एशिया के बल पर 2050 तक वैश्विक व्यापार 68,500 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा। एचएसबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत से वस्तुओं के निर्यात की वृद्धि दर चीन से अधिक हो जाएगी।

एशिया के बूते 2050 तक ग्लोबल व्यापार 68,500 अरब डॉलर पर पहुंचेगा: HSBC

नयी दिल्ली: एशिया के बल पर 2050 तक वैश्विक व्यापार 68,500 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा। एचएसबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत से वस्तुओं के निर्यात की वृद्धि दर चीन से अधिक हो जाएगी।

एचएसबीसी की लैंडमार्क ट्रेड विंड्स रिपोर्ट के नए अनुमानों के अनुसार 2050 तक वैश्विक व्यापार के चार गुना होकर 68,500 अरब डॉलर पर पहुंचने में एशिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वस्तुओं के निर्यात की वृद्धि दर के मामले में भारत के पास चीन को पीछे छोड़ने की क्षमता है। 2025-50 के दौरान भारत से वस्तुओं के निर्यात की वृद्धि दर औसतन छह प्रतिशत रहेगी, जबकि चीन के मामले में यह 5 प्रतिशत से कम रहेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक एशिया प्रशांत की वैश्विक व्यापार में हिस्सेदारी 2015 के एक-तिहाई से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगी। वहीं पश्चिमी यूरोप की हिस्सेदारी 34 से घटकर 22 प्रतिशत व उत्तरी अमेरिका की 11 से घटकर 9 प्रतिशत रह जाएगी।

 

Trending news