टाटा संस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने पश्चिम बंगाल में निवेश की इच्छा जताई पर...
Advertisement

टाटा संस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने पश्चिम बंगाल में निवेश की इच्छा जताई पर...

टाटा संस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने आज पश्चिम बंगाल में निवेश की इच्छा जताई पर साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य को यह साबित करना होगा कि उसके यहां निवेश के उपयुक्त अवसर उपलब्ध हैं। 

टाटा संस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने पश्चिम बंगाल में निवेश की इच्छा जताई पर...

कोलकाता: टाटा संस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने आज पश्चिम बंगाल में निवेश की इच्छा जताई पर साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य को यह साबित करना होगा कि उसके यहां निवेश के उपयुक्त अवसर उपलब्ध हैं। 

मिस्त्री ने टाटा समूह की कंपनी टाटा ग्लोबल बेवरेजेज की यहां सालाना आम बैठक में इस राज्य में निवेश की अपने उद्योग समूह की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘पश्चिम बंगाल में खुद अवसरों को प्रदर्शित करना होगा। जब अवसर दिखाई देंगे तो हम यहां निवेश करेंगे, बेशक राजनीतिक सत्ता किसी की भी हो।’ 

टाटा मोटर्स द्वारा 2008 में सिंगूर की नैनो परियोजना से हटने के बाद टाटा समूह तथा तृणमूल कांग्रेस के बीच रिश्तों में कड़वाहट आई है। उस समय तृणमूल की प्रमुख ममता बनर्जी के विरोध के कारण ही समूह ने नैनो परियोजना से हटने का फैसला किया है। ममता इस समय राज्य की मुख्यमंत्री हैं।

ममता ने परियोजना के लिए कृषि भूमि के अधिग्रहण का विरोध किया था। उन्होंने टाटा से परियोजना के लिए किसानों से ली गई 1,000 एकड़ जमीन में से 400 एकड़ लौटाने को कहा था। इस बारे में उच्चतम न्यायालय का फैसला अभी आना बाकी है।

 

Trending news