भारत फोर्ज का मुनाफा पहली तिमाही में 34.7 प्रतिशत बढ़ा
Advertisement

भारत फोर्ज का मुनाफा पहली तिमाही में 34.7 प्रतिशत बढ़ा

 वाहन के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज का मुनाफा जून 2015 का समाप्त तिमाही के दौरान 34.73 प्रतिशत बढ़कर 195.32 करोड़ रपए रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 144.97 करोड़ रपए का मुनाफा हुआ था। भारत फोर्ज ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 14.44 प्रतिशत बढ़कर 1,103.58 करोड़ रपए रही जो पिछले साल 964.33 करोड़ रपए थी।

नयी दिल्ली:  वाहन के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज का मुनाफा जून 2015 का समाप्त तिमाही के दौरान 34.73 प्रतिशत बढ़कर 195.32 करोड़ रपए रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 144.97 करोड़ रपए का मुनाफा हुआ था। भारत फोर्ज ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 14.44 प्रतिशत बढ़कर 1,103.58 करोड़ रपए रही जो पिछले साल 964.33 करोड़ रपए थी।

 

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल व्यय 9.88 प्रतिशत बढ़कर 846.72 करोड़ रपए रहा जो पिछले साल की इसी अवधि में 770.58 करोड़ रपए था।

Trending news