कालाधन खिड़की: आयकर विभाग ने दिल्ली में आयोजित किया सत्र
Advertisement

कालाधन खिड़की: आयकर विभाग ने दिल्ली में आयोजित किया सत्र

आयकर विभाग ने एकमुश्त घरेलू कालाधन अनुपालन खिड़की की योजना को कारोबारी समुदाय एवं अन्य के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में एक जागरूकता सम्मेलन किया।

कालाधन खिड़की: आयकर विभाग ने दिल्ली में आयोजित किया सत्र

नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने एकमुश्त घरेलू कालाधन अनुपालन खिड़की की योजना को कारोबारी समुदाय एवं अन्य के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में एक जागरूकता सम्मेलन किया।

आयकर प्रधान आयुक्त (रेंज-12) ए.के. चौहान द्वारा आयकर घोषणा पत्र योजना (आईडीएस) पर इस सत्र का आयोजन वजीरपुर रिंग रोड क्षेत्र में किया गया। उन्होंने करीब 200 प्रतिभागियों को संबोधित किया जिन्हें उत्तरी दिल्ली में इलाके के विनिर्माताओं व व्यापारियों के संघ द्वारा लाया गया था।

चौहान ने प्रतिभागियों को इस योजना की बारीक विशेषताओं के बारे में बताया और कहा कि आईडीएस के तहत घोषणा करने वालों पर आयकर कानून एवं संपत्ति कर कानून के तहत कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

Trending news