शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 222 अंक चढ़ा, निफ्टी दस हजार के करीब
Advertisement

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 222 अंक चढ़ा, निफ्टी दस हजार के करीब

साप्ताहिक आधार पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 530.50 अंक या 1.69 प्रतिशत मजबूत हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 191.10 अंक या 1.95 प्रतिशत मजबूत हुआ.

पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 91 अंक या 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,979.70 अंक पर बंद हुआ. (फाइल फोटो)

मुंबई: माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की बैठक में छोटे उद्योगों के हित में फैसला होने की उम्मीद में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार (6 अक्टूबर) को 222.19 अंक की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 31,814.22 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी भी 91 अंक चढ़कर होकर 10,000 अंक के करीब पहुंच गया. शुक्रवार की इस वृद्धि के साथ शेयर बाजारों में तीन सप्ताह में पहली बार साप्ताहिक आधार पर वृद्धि दर्ज की गयी. जीएसटी परिषद की बैठक के नतीजे आने से पहले निवेशकों ने बाजार में जमकर लिवाली की जिससे मजबूती का रुख रहा. कारोबारियों के अनुसार ऐसी संभावना है कि जीएसटी परिषद निर्यातकों और छोटे तथा मझोले उद्यमों को तेजी से ‘रिफंड’ करने और अनुपालन के मामले में कुछ राहत दे सकती है.

  1. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 530.50 अंक या 1.69 प्रतिशत ऊंचा रहा है.
  2. सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 25 में तेजी रही.
  3. एनएसई का निफ्टी 91.00 अंकों की मजबूती के साथ 9,979.70 पर बंद हुआ.

अमेरिका में मजबूत आर्थिक आंकड़े तथा कर सुधार की उम्मीद से वाल स्ट्रीट में गुरुवार (5 अक्टूबर) को आयी जिसका वैश्विक बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर धातु की कीमतों में तेजी से संबंधित कंपनियों के शेयरों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. इसके अलावा, जीएसटी परिषद की बैठक से उम्मीद की जा रही है कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरें कम होंगी और रिफंड जल्द करने पर निर्णय लिया जा सकता है. इससे अलावा लघु एवं मझोली कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा. अमेरिका में रोजगार के आंकड़े तथा कर सुधारों की उम्मीद से वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख का भी यहां प्रभाव पड़ा.’ 

साप्ताहिक आधार पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 530.50 अंक या 1.69 प्रतिशत ऊंचा रहा है. वहीं एनएसई निफ्टी 191.10 अंक या 1.95 प्रतिशत मजबूत हुआ. तीन सप्ताह में यह पहला मौका है जब बाजार मजबूत हुआ है. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 222.19 अंक या 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,814.22 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 31,844.28 से 31,632.81 अंक के दायरे में रहा. यह 22 सितंबर के बाद सेंसेक्स का उच्च स्तर है. उस समय यह 31,922.44 अंक पर बंद हुआ था.

पचास कंपनी शेयर मूल्यों पर आधारित एनएसई का निफ्टी भी शुक्रवार को 91 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,979.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 9,989.35 से 9,906.60 अंक के दायरे में रहा. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से गुरुवार को 519.03 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की, जबकि विदेशी संस्थागत कोषों ने 656.50 करोड़ रुपये की निकासी की. 
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील 4.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 691.40 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने कहा है कि उसका बिक्री योग्य इस्पात उत्पादन इस साल अप्रैल-सितंबर में 18 प्रतिशत बढ़कर 59.8 लाख टन पहुंच गया. इससे कंपनी का शेयर मजबूत हुआ. वहीं सन फार्मा 3.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 530.40 रुपये पर पहुंच गया.

जिन अन्य प्रमुख शेयरों में तेजी आयी उनमें एनटीपीसी, स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ल्यूपिन, कोल इंडिया और मारुति सुजुकी शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ हीरो मोटो कॉर्प, एचडीएफसी लि., डॉ. रेड्डीज और पावर ग्रिड दबाव में रहे. एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में तेजी रही. चीन में वित्तीय बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में फ्रैंकफर्ट डीएएक्स मजबूत हुआ वहीं पेरिस सीएसी में गिरावट दर्ज की गयी. लंदन एफटीएसई मजबूत हुआ.

सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 25 में तेजी रही. ये शेयर टाटा स्टील (4.73 फीसदी), सन फार्मा (3.19 फीसदी), एनटीपीसी (2.72 फीसदी), एसबीआई (2.11 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.85 फीसदी) रहे. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में- हीरो मोटोकॉर्प (1.42 फीसदी), डॉ. रेड्डीज (0.40 फीसदी), एचडीएफसी (0.38 फीसदी), पावर ग्रिड (0.02 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.01) प्रमुख रहे. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 148.34 अंकों की तेजी के साथ 15,840.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 180.05 अंकों की तेजी के साथ 16,629.23 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.45 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 9,908.15 पर खुला और 91.00 अंकों या 0.92 फीसदी की मजबूती के साथ 9,979.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,989.35 के ऊपरी और 9,906.60 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही. इनमें धातु (3.14 फीसदी), तेल एवं गैस (2.09 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.84 फीसदी), यूटिलिटीज (1.79 फीसदी) और ऊर्जा (1.64 फीसदी) प्रमुख रहे. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,698 शेयरों में तेजी रही, वहीं 963 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 116 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Trending news