फेस्टिव सीजन में नीचे आई कारों की बिक्री, यह रही प्रमुख वजह
Advertisement

फेस्टिव सीजन में नीचे आई कारों की बिक्री, यह रही प्रमुख वजह

समीक्षाधीन माह में, हालांकि यात्री वाहनों की अन्य श्रेणियों में तेजी दर्ज की गई है. जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 12.44 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 79,323 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि इस दौरान वैन की बिक्री में 4.97 फीसदी की तेजी आई और कुल 15,848 वाहनों की बिक्री हुई.

वैन की बिक्री में 4.97 फीसदी की तेजी आई. (file pic)

नई दिल्ली/ मुंबई : देश के घरेलू बाजार में कारों की बिक्री में अक्टूबर के दौरान पिछले साल के समान महीने की तुलना में 5.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. उद्योग के आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2017 के अक्टूबर के दौरान कुल 1,84,666 कारों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के अक्टूबर के दौरान यह 1,95,036 थी.

समीक्षाधीन माह में, हालांकि यात्री वाहनों की अन्य श्रेणियों में तेजी दर्ज की गई है. जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 12.44 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 79,323 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि इस दौरान वैन की बिक्री में 4.97 फीसदी की तेजी आई और कुल 15,848 वाहनों की बिक्री हुई.

यह भी पढ़ें : फोर्ड ने लॉन्च की नई EcoSport, कीमत व फीचर के लिए क्लिक करें

कारों की बिक्री में गिरावट के कारण सभी यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में अक्टूबर के दौरान 0.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 2,79,837 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के इसी महीने में कुल 2,80,677 वाहनों की बिक्री हुई थी.

वहीं टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री में 2.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जिसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है. टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. समूह के मुताबिक पिछले महीने कुल 1,03,761 वाहनों की बिक्री हुई, जो कि साल 2016 के अक्टूबर से अधिक है.

यह भी पढ़ें : टाटा की टिगोर का AMT वेरियंट लॉन्च, कीमत 5.75 लाख रुपए

कंपनी ने एक बयान में कहा, "टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन और टाटा दाएवू रेंज के वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री पिछले महीने 37,400 वाहनों की रही, जो साल 2016 के अक्टूबर में हुई बिक्री की तुलना में 1.3 फीसदी अधिक है." बयान में कहा गया है, "सभी यात्री वाहनों की कुल वैश्विक बिक्री अक्टूबर 66,361 वाहनों की रही, जोकि साल 2016 के अक्टूबर की तुलना में 3.5 फीसदी अधिक है."

Trending news