जनधन खातों में 80 हजार करोड़ से ज्यादा जमा, अकाउंट होल्डर 31 करोड़ के पार
Advertisement

जनधन खातों में 80 हजार करोड़ से ज्यादा जमा, अकाउंट होल्डर 31 करोड़ के पार

देश के सभी परिवारों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए शुरू की गई 'जनधन योजना' के खातों में कुल जमा राशि 80,000 करोड़ रुपये ऊपर पहुंच गई है. इस वित्तीय समावेशन कार्यक्रम से उत्तरोत्तर अधिकाधिक लोगों के जुड़ने से इन खातों में जमा में तेजी आई.

जनधन खातों में 80 हजार करोड़ से ज्यादा जमा, अकाउंट होल्डर 31 करोड़ के पार

नई दिल्ली : देश के सभी परिवारों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए शुरू की गई 'जनधन योजना' के खातों में कुल जमा राशि 80,000 करोड़ रुपये ऊपर पहुंच गई है. इस वित्तीय समावेशन कार्यक्रम से उत्तरोत्तर अधिकाधिक लोगों के जुड़ने से इन खातों में जमा में तेजी आई. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जनधन खाते में कुल जमा राशि 11 अप्रैल 2018 को बढ़कर 80,545.70 करोड़ रुपये हो गई थी. मार्च 2017 के बाद से इसमें निरंतर तेजी जारी है.

  1. 11 अप्रैल 2018 को राशि बढ़कर 80,545.70 करोड़ रुपये हो गई
  2. नोटबंदी के दौरान इसमें से बहुत से खातों में मोटी रकम जमा कराई गई
  3. नवंबर 2016 तक जनधन खातों में रकम 74 हजार करोड़ से अधिक हुई थी

बहुत से खातों में मोटी रकम जमा कराई गई
प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाते उस समय भी चर्चा में आए जब नोटबंदी के दौरान इसमें से बहुत से खातों में मोटी रकम जमा कराई गई. नवंबर 2016 के अंत में जनधन खातों में जमा रकम बढ़कर 74 हजार करोड़ से अधिक हो गई थी, जो कि उस महीने के शुरू में करीब 45 हजार करोड़ रुपये थी. इस दौरान लोगों ने बड़ी मात्रा में इन खातों में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट जमा किए थे. उसके बाद मार्च 2017 से पहले इन खातों में जमा में गिरावट देखी गई.

जनधन कार्यक्रम से जुड़ने वालों की संख्या भी बढ़ी
दिसंबर 2017 में जमा बढ़कर 73,878.73 करोड़ रुपये, फरवरी 2018 में 75,572 करोड़ रुपये और मार्च महीने में बढ़कर 78,494 करोड़ रुपये हो गई. जमा के साथ ही जनधन कार्यक्रम से जुड़ने वालों की संख्या भी बढ़ी है. 11 अप्रैल 2018 को खातों की संख्या बढ़कर 31.45 करोड़ हो गई, जो कि 2017 की शुरुआत में 26.5 करोड़ थी. 9 नवंबर 2016 को जनधन खातों की संख्या 25.51 करोड़ रुपये थी.

वर्ल्ड बैंक ने की तारीफ
पिछले दिनों वर्ल्ड बैंक की ताजा रिपोर्ट 'ग्‍लोबल फिनडेक्स रिपोर्ट, 2017' में जनधन योजना की सफलता का जिक्र किया गया था. वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में खोले गए नए बैंक खातों में से 55 प्रतिशत भारत में खोले गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि विश्व बैंक की वैश्विक फिनडेक्स रिपोर्ट में भारत के वित्तीय समावेश के प्रयासों को मान्यता दी गई है. वैश्विक स्तर पर 2014-17 के दौरान 51.4 करोड़ बैंक खाते खोले गए. इनमें से 55 प्रतिशत बैंक खाते भारत में खुले हैं.

Trending news