कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने में गिरावट, चांदी टूटी
Advertisement

कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने में गिरावट, चांदी टूटी

कमजोर वैश्विक रुख और आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शनिवार को लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट रही और इसका भाव 110 रुपये घटकर 27,090 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने में गिरावट, चांदी टूटी

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख और आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शनिवार को लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट रही और इसका भाव 110 रुपये घटकर 27,090 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं के समर्थन अभाव से चांदी भी 235 रुपये की गिरावट के साथ 37,050 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अलावा आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से मुख्यत: बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव रहा।

वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने के भाव 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,162.80 डॉलर प्रति औंस रह गये। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत प्रत्येक 110 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,090 रुपये और 26,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। हालांकि, गिन्नी की कीमत 22,400 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर बनी रही।

सोने की ही तरह चांदी हाजिर 235 रुपये की गिरावट के साथ 37,050 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी 220 रुपये की गिरावट के साथ 36,940 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 52,000 रुपये और बिकवाल 53,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रख लिए बंद हुए।

Trending news