Retire Early Plan: नौकरी से हो गए हैं परेशान, ये प्‍लान बनाकर जल्‍दी से लें रिटायरमेंट
Advertisement
trendingNow11315679

Retire Early Plan: नौकरी से हो गए हैं परेशान, ये प्‍लान बनाकर जल्‍दी से लें रिटायरमेंट

Retirement Plan: 40 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेने का प्‍लान कई लोग करते है. लेकिन उसे लागू नहीं कर पाते. अगर आप बताए गए प्‍लान के मुताबिक चले तो जल्‍द ही रिटायरमेंट लेकर मजे की जिंदगी गुजार सकते हैं.  

साभार: sleepreviewmag.com

Fire Early Retirement: कई लोग आजकल जिंदगीभर नौकरी नहीं करना चाहते. कोविड महामारी के बाद तो लोगों की सोच और बदल गई है. आजकल एक नया प्रचलन देखने को मिल रहा है. जिसमें लोग शुरुआती 15 से 20 साल में ज्‍यादा मेहनत कर, ज्‍यादा पैसे कमा कर जल्‍दी से रिटायर होकर अपना खुद का नया काम करने को लेकर सोच रहे हैं. लेकिन, नौकरी करते समय पैसे बचाना कोई बच्‍चों का खेल नहीं होता. परिवार के ऐसे कई खर्चे होते है. जिस वजह से लोग चाह कर भी सही तरीके से सेविंग नहीं कर पाते हैं. एक नया ट्रेंड यह है कि लोगों का मन 10 से 5 की नौकरी से ऊब रहा है. कई लोग चाहते है कि अर्ली रिटायरमेंट लें. लेकिन नौकरी करते वक्‍त अगर आप अच्‍छा फायनेंसियल प्‍लान बनाएं तो आपका ये सपना साकार भी हो सकता है. नौकरी करते समय इस तरीके से प्‍लान करें. 

ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी 

1. पहला काम यह है कि आप, अपनी मंथली इनकम में से  50-70% सेंविंग कीजिए. अगर आप इतनी बचत करेंगे तो आपके मौजूदा खर्च प्रभावित हो सकते हैं. जिसकी भरपाई आप पार्ट टाईम वर्क, सैलरी बढ़वाकर, साइड बिजनेस या जॉब चेंज करके कर सकते है. 

2. अपने मंथली एक्सपेंसेस में कमी की जा सकती है. जैसे कि सेकंड हैंड गाड़ियों को खरीदकर पैसे बचाए सकते हैं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर अपने खर्च को कम किया जा सकता है. फिजूल खर्च में क्रेडिट कार्ड का उपयोग ना करें. इस तरीके से प्‍लान करके आप अपने कई पैसे बचा सकते हैं. आप एफडी, डिविडेंड देने वाले शेयरों में निवेश से भी कमाई कर सकते है. 

3. तीसरा काम बहुत ही महत्‍वपूर्ण है जो निवेश से जुड़ा है. इसके लिए आपको ऐसी जगह निवेश करना होता है, जहां ज्‍यादा से ज्‍यादा रिटर्न मिल सके. क्‍योंकि सेविंग अकाउंट में बहुत कम ब्‍याज मिलता है. 

सही जगह करें निवेश

निवेश के बारे में लोग अक्‍सर बहुत लेट सोचते हैं. जिस वजह से लोगों को कई परेशानी भी होती है. नौकरी मिलने के जितनी जल्‍दी आप निवेश करेंगे उतना अच्‍छा होगा. फायर मूवमेंट में लोगों को ऐसी जगह पैसा निवेश करना होता है, जहां से उन्‍हें अच्‍छा रिटर्न प्राप्‍त हो सके. अमेरिका जैसे विकसित देशों में लोग लो-कॉस्ट इंडेक्स फंड या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड का उपयोग करते है. भारत में भी ऐसे कई इंडेक्स फंड और ईटीएफ बड़े होते जा रहे हैं. आप इन फंड को स्‍मार्ट तरीके से उपयोग करके अच्‍छा रिटर्न प्राप्‍त कर सकते हैं.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news