Edible Oil: आम जनता के लिए अच्छी खबर, सस्ते हो गए खाने वाले तेल, आज ही तलें पकौड़े!
Advertisement
trendingNow11431588

Edible Oil: आम जनता के लिए अच्छी खबर, सस्ते हो गए खाने वाले तेल, आज ही तलें पकौड़े!

Mustard Oil Price: आज ज्यादातर मंडियों में कारोबार नहीं हुआ है. इस बीच दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन का तेल, सीपीओ, बिनौला और पामोलीन तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.

Edible Oil: आम जनता के लिए अच्छी खबर, सस्ते हो गए खाने वाले तेल, आज ही तलें पकौड़े!

Edible Oil Price: आज गुरुपर्व के मौके पर तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. आज ज्यादातर मंडियों में कारोबार नहीं हुआ है. इस बीच दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन का तेल, सीपीओ, बिनौला और पामोलीन तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, सरसों और मूंगफली तेल का भाव सामान्य रहा है. 

ग्लोबल मार्केट में कैसा रहा हाल?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो इसमें एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, शिकॉगो एक्सचेंज में भी ज्यादा घट-बढ़ देखने को नहीं मिली है. मलेशिया एक्सचेंज की गिरावट से तेल कीमतों पर दवाब कायम हो गया है. 

गुरुपर्व के मौके पर बंद रही मंडिया
जाड़े की मांग और शादी-विवाह के मौसम की मांग होने के बीच गुरु पर्व के मौके पर अधिकतर मंडियों के बंद होने से सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और और सोयाबीन तिलहन कीमतें पूर्वस्तर पर रहीं. सोयाबीन डीगम तेल के दाम भी पूर्वस्तर पर बंद हुए जबकि सोयाबीन दिल्ली और इंदौर नरम बंद हुए.

मार्केट एक्सपर्ट की क्या है राय?
सरकार को जाड़े में हल्के तेलों की मांग बढ़ने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तत्काल इस पर रोक लगानी चाहिए. मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि जिन लोगों ने सोयाबीन और सूरजमुखी तेल का शुल्कमुक्त आयात किया है और थोक में 30-40 रुपये तथा खुदरा में 40-50 रुपये प्रति किलो अधिक दाम पर बेचा है, उनसे 100 प्रतिशत आयात शुल्क वसूल किया जाना चाहिए. सूत्रों ने कहा कि तेल संगठनों को समय-समय पर सरकार को तेल उद्योग की समस्याओं से रूबरू कराते हुए सही परामर्श जारी करना चाहिये ताकि तेल उद्योग, आम उपभोक्ताओं और देश के किसानों का हित सधे.

चेक करें मंगलवार को तेल का भाव-
>> सरसों तिलहन - 7,475-7,525 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली - 6,900-6,960 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली तेल मिल डिलिवरी - 16,000 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली रिफाइंड तेल 2,575-2,835 रुपये प्रति टिन
>> सरसों तेल दादरी- 15,350 रुपये प्रति क्विंटल
>> सरसों पक्की घानी- 2,330-2,460 रुपये प्रति टिन
>> सरसों कच्ची घानी- 2,400-2,515 रुपये प्रति टिन
>> तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,800-20,500 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,950 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल
>> सीपीओ एक्स-कांडला- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल
>> बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,100 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन एक्स- कांडला- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन दाना - 5,650-5,750 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन लूज 5,460-5,510 रुपये प्रति क्विंटल
>> मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

इनपुट - एजेंसी

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news