EPFO Fraud: खाली हो जाएगा PF अकाउंट, ये जानकारी अपने सगे संबंधी को भी ना दें; EPFO ने किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow11371228

EPFO Fraud: खाली हो जाएगा PF अकाउंट, ये जानकारी अपने सगे संबंधी को भी ना दें; EPFO ने किया अलर्ट

Online Payment Fraud: ईपीएफओ (EPFO Fraud) ने पीएफ अकाउंट होल्‍डर को सतर्क किया है. इन बातों का जरूर ध्‍यान रखें वरना आपका पीएफ अकाउंट खाली (PF Account Zero) हो सकता है. 

EPFO Fraud: खाली हो जाएगा PF अकाउंट, ये जानकारी अपने सगे संबंधी को भी ना दें; EPFO ने किया अलर्ट

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सभी खाताधारकों को अलर्ट जारी किया है. ईपीएफओ ने अपने सभी सदस्‍यों से कहा है कि कोई भी अकाउंट होल्‍डर सोशल मीडिया पर खाते से जुड़ी जानकारी भूल से भी शेयर न करें. इससे अकाउंट होल्डर्स बड़े धोखाधड़ी (Online Fraud) के शिकार हो सकते हैं. अगर ईपीएफ खाते (EPF Account) की जानकारी जालसाजों के हाथ लग गई, तो वे आपके खाते से पैसे उड़ा सकते हैं.

EPFO ने क्‍या बताया?
खाता पूरा खाली किया जा सकता है. इस तरह के फर्जीवाड़े अक्सर एक नौकरी छोड़ने और कहीं और जॉइन करने वाले लोगों में देखे जाते हैं. ऐसे में, इन लोगों को कोई भी फिशिंग कॉल या मैसेज आए और उनसे पर्सनल जानकारी मांगी जाए तो उन्‍हें, उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराना चाहिए.

फिशिंग ऑनलाइन फ्रॉड
पीएफ खाते में लोगों की मेहनत की मोटी कमाई जमा रहती है जिसे लोग रिटायरमेंट के खर्च के लिए जमा करते हैं या किसी जरूरी काम के लिए. आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के जमाने में फ्रॉड करने वालों को भी भलीभांति पता होता है कि यहां उनके हाथ एक झटके में बड़ी रकम आ जाएगी, इसलिए फिशिंग अटैक के जरिये वे खाते पर अटैक करते हैं. दरअसल, फिशिंग ऑनलाइन फ्रॉड का हिस्सा है जिसमें जमाकर्ता को धोखे में फंसाया जाता है, उनसे खाते से जुड़ी जरूरी जानकारी मांग ली जाती है और फिर खाता साफ कर दिया जाता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news