मप्र में 50,000 करोड़ का नया निवेश करेगा एस्सेल ग्रुप
Advertisement
trendingNow1235314

मप्र में 50,000 करोड़ का नया निवेश करेगा एस्सेल ग्रुप

डॉ. सुभाष चंद्रा प्रवर्तित एस्सेल ग्रुप ने आज कहा कि वह मध्य प्रदेश में छह चिह्नित परियोजनाओं में 50,000 करोड़ रुपये का नया निवेश करने को उत्सुक है। एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने यहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन में कहा, ‘मध्य प्रदेश में हमने छह नयी परियोजनाओं की पहचान की है। अगर इन परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया जाता है, तो हम प्रदेश में 50,000 करोड़ रुपये और निवेश करेंगे।’

इंदौर : डॉ. सुभाष चंद्रा प्रवर्तित एस्सेल ग्रुप ने आज कहा कि वह मध्य प्रदेश में छह चिह्नित परियोजनाओं में 50,000 करोड़ रुपये का नया निवेश करने को उत्सुक है। एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने यहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन में कहा, ‘मध्य प्रदेश में हमने छह नयी परियोजनाओं की पहचान की है। अगर इन परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया जाता है, तो हम प्रदेश में 50,000 करोड़ रुपये और निवेश करेंगे।’

उन्होंने बताया कि एस्सेल ग्रुप मध्य प्रदेश में अब तक अलग-अलग क्षेत्रों में 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर चुका है। चंद्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पेशकश की कि एस्सेल ग्रुप मध्य प्रदेश के पांच शहरों को निजी सरकारी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर स्मार्ट सिटी में तब्दील करना चाहता है। इस परियोजना पर लगभग 7,500 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है।

Trending news