बिकवाली दबाव, वैश्विक चिंता से सेंसेक्स 58 अंक लुढ़का
Advertisement
trendingNow1258895

बिकवाली दबाव, वैश्विक चिंता से सेंसेक्स 58 अंक लुढ़का

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स उतार चढाव भरे कारोबार में 57 अंक गिर कर 27,506.71 अंक पर बंद हुआ। औषधि, बैंक तथा तेल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव, कंपनियों के कमजोर वित्तीय नतीजे, विदेशी निवेशकों के दूर रहने तथा यूनान को लेकर चिंता से बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स उतार चढाव भरे कारोबार में 57 अंक गिर कर 27,506.71 अंक पर बंद हुआ। औषधि, बैंक तथा तेल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव, कंपनियों के कमजोर वित्तीय नतीजे, विदेशी निवेशकों के दूर रहने तथा यूनान को लेकर चिंता से बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और डेरिवेटिव खंड में बकाया पूरा करने के लिये किये गये सौदों तथा कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों की लिवाली से एक समय यह दिन के उच्च स्तर 27,666.37 अंक तक चला गया था।

बाद में बिकवाली का दबाव बढने ये यह 27,354.35 अंक तक गिरने के बाद अंत में सेंसेक्स 57.95 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 27,506.71 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स कल 33.25 अंक मजबूत हुआ था। 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.60 अंक कमजोर होकर 8,319 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,270.15 अंक तक चला गया था।

हेम सिक्योरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, बाजार यूनान संकट, डेरिवेटिव्स अनुबंध समाप्त होने, विदेशी संस्थागत निवेशकों का कम निवेश तथा कंपनियों के कमजोर वित्तीय नतीजे के दबाव में है। चीनी बाजार में तीव्र गिरावट से धारणा पर असर पड़ा। शंघाई सूचकांक 6.50 प्रतिशत नीचे आया। चीनी सोवरेन फंड द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बेचे जाने से निवेशकों पर असर पड़ा।

 

Trending news