गडकरी ने बिल्डरों से कहा: निर्माण लागत घटाएं, डालर ऋण लें
Advertisement

गडकरी ने बिल्डरों से कहा: निर्माण लागत घटाएं, डालर ऋण लें

रीयल इस्टेट क्षेत्र में जारी भारी मंदी के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज बिल्डरों से निर्माण लागत घटाने तथा ब्याज खर्च कम करने के लिए डालर ऋण लेने को कहा।

गडकरी ने बिल्डरों से कहा: निर्माण लागत घटाएं, डालर ऋण लें

नयी दिल्ली: रीयल इस्टेट क्षेत्र में जारी भारी मंदी के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज बिल्डरों से निर्माण लागत घटाने तथा ब्याज खर्च कम करने के लिए डालर ऋण लेने को कहा।

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री गडकरी यहां नरेडको के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे पर लंबित काम अगले 3-4 महीने में शुरू हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे 18 किलोमीटर लंबा है।

उन्होंने कहा कि आवास क्षेत्र में मांग बहुत कम है लेकिन उम्मीद है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद इसमें सुधार होगा।

गडकरी ने कहा कि इस्पात क्षेत्र में भी हालत ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन चूंकि सड़क निर्माण से जुड़ी अनेक परियोजनाओं के ठेके हुए हैं इसलिए इस्पात व सीमेंट की मांग बढ़ सकती है।

Trending news