जर्मनी ने आर्थिक वृद्धि के लिए मोदी के प्रयासों का किया समर्थन
Advertisement

जर्मनी ने आर्थिक वृद्धि के लिए मोदी के प्रयासों का किया समर्थन

जर्मनी ने भारत में विकास व आर्थिक वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का आज समर्थन जताया।

नयी दिल्ली : जर्मनी ने भारत में विकास व आर्थिक वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का आज समर्थन जताया।

जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल ने राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद संवाददाताओं से कहा,‘ हम सम्मान करते हैं कि आपके प्रधानमंत्री के पास देश के विकास तथा आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वाकांक्षी कार्य्रकम हैं तथा जर्मनी को इसमें भागीदारी व समर्थक बनने में पूरी रचि है।’

मर्केल ने कहा कि जर्मनी अर्थव्यवस्था, कृषि, आंतरिक सुरक्षा, विकासात्मक मुद्दों, रक्षा मामलों व वित्तीय संबंध जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेगा। मर्केल तीन दिन की भारत यात्रा पर आई हैं। उन्होंने कहा कि जर्मनी व भारत सीओपी 21 (पेरिस) जैसे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सहयोग करेंगे।

 

Trending news