सोना के वायदा भाव में 405 रुपये की गिरावट, अब 29110 रुपये/10 ग्राम
Advertisement

सोना के वायदा भाव में 405 रुपये की गिरावट, अब 29110 रुपये/10 ग्राम

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रूख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 405 रुपये की भारी गिरावट के साथ 29,110 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये।

 सोना के वायदा भाव में 405 रुपये की गिरावट, अब 29110 रुपये/10 ग्राम

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रूख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 405 रुपये की भारी गिरावट के साथ 29,110 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये।

एमसीएक्स में सोने के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 405 रुपये अथवा 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,110 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी जिसमें 799 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने की जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 390 रुपये अथवा 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 22 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सोना वायदा कीमतों में गिरावट वैश्विक बाजारों में कमजोरी का रख होने के अनुरूप थी। इस बीच सिंगापुर में आज सोने की कीमत 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,223.67 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Trending news