सोने के भाव में फिर गिरावट, चांदी स्थिर
Advertisement

सोने के भाव में फिर गिरावट, चांदी स्थिर

कमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 27,830 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये।

सोने के भाव में फिर गिरावट, चांदी स्थिर

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 27,830 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये।

वहीं औद्योगिक इकाइयों की छिटपुट लिवाली के चलते चांदी के भाव पूर्वस्तर 38,100 रुपए किलो पर स्थिर बने रहे।

बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोने में गिरावट आई।

मंगलवार को न्यूर्याक में सोने के भाव 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1233.70 डॉलर प्रति औंस रहे।

Trending news