सोना एक बार फिर हुआ सस्ता, चांदी का भाव स्थिर
Advertisement

सोना एक बार फिर हुआ सस्ता, चांदी का भाव स्थिर

विदेशों में मजबूत रूख के बावजूद आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 50 रुपए की गिरावट के साथ 27250 रुपए प्रति दस ग्राम रह गये। वहीं सीमित कारोबार के दौरान चांदी के भाव पूर्वस्तर 36700 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बने रहे।

सोना एक बार फिर हुआ सस्ता, चांदी का भाव स्थिर

नई दिल्ली : विदेशों में मजबूत रूख के बावजूद आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 50 रुपए की गिरावट के साथ 27250 रुपए प्रति दस ग्राम रह गये। वहीं सीमित कारोबार के दौरान चांदी के भाव पूर्वस्तर 36700 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बने रहे।

बाजार सूत्रों के अनुसार, मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग कमजोर पड़ने से सोने में गिरावट आई। सिंगापुर में सोने के भाव एक प्रतिशत की तेजी के साथ 1202.08 डालर प्रति औंस रहे।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 50 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 27250 रुपए और 27050 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23700 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

सीमित कारोबार के दौरान चांदी तैयार के भाव पूर्वस्तर 36700 रुपए किलो अपरिवर्तित बंद हुए। जबकि सटोरिया लिवाली के चलते चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 25 रुपए सुधर कर 36800 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 61000-62000 रुपए प्रति सैकड़ा स्थिर बने रहे।

Trending news