सोना और चांदी के भाव में गिरावट, अब 29700 रुपये प्रति 10 ग्राम
Advertisement

सोना और चांदी के भाव में गिरावट, अब 29700 रुपये प्रति 10 ग्राम

कमजोर वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से सोने में 3 दिन से जारी तेजी थम गई और स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 180 रुपये घटकर 29,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

सोना और चांदी के भाव में गिरावट, अब 29700 रुपये प्रति 10 ग्राम

नयी दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से सोने में 3 दिन से जारी तेजी थम गई और स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 180 रुपये घटकर 29,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 43,150 रुपये प्रति किलो रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रूख के अलावा मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से मुख्यत: सोने की कीमत में गिरावट आई है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.02 प्रतिशत घटकर 1,234.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.93 डॉलर प्रति औंस रह गया। राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता का भाव प्रत्येक 180-180 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,700 रुपये और 29,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। विगत तीन कारोबारी सत्रों में इसमें 255 रुपये की तेजी आई थी।

हालांकि, गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। सोने की ही तरह चांदी तैयार का भाव 300 रुपये की तेजी के साथ 43,150 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 265 रुपये चढकर 42,670 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। चांदी सिक्का लिवाल 73,000 बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैंकडा पर अपरिवर्तित रूख दर्शाते बंद हुए।

Trending news