अप्रैल महीने में विलय एवं अधिग्रहण सौदे घटे : थॉर्नटन
Advertisement

अप्रैल महीने में विलय एवं अधिग्रहण सौदे घटे : थॉर्नटन

देश में अप्रैल महीने में विलय एवं अधिग्रहण सौदों में मूल्य के हिसाब से 83 प्रतिशत की जोरदार गिरावट आई है।

नई दिल्ली : देश में अप्रैल महीने में विलय एवं अधिग्रहण सौदों में मूल्य के हिसाब से 83 प्रतिशत की जोरदार गिरावट आई है।

ग्रांट थॉर्नटन की एक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में 1.19 अरब डालर के 58 विलय एवं अधिग्रहण सौदे हुए। अप्रैल, 2014 में 6.8 अरब डालर के 48 विलय एवं अधिग्रहण सौदे हुए थे। 

परामर्शक कंपनी की रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू साल के पहले चार महीनों जनवरी से अप्रैल के दौरान 6.79 अरब डालर के विलय एवं अधिग्रहण सौदे हुए। जनवरी-अप्रैल, 2014 में 11.31 अरब डालर के विलय एवं अधिग्रहण सौदे हुए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी मुख्य वजह यह है कि 2014 में सन-रैनबैक्सी का 3.2 अरब डालर का विलय सौदा हुआ था। आगे चलकर सौदों में सुधार की उम्मीद है।

Trending news