भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 363.8 अरब डॉलर की रिकॉर्ड उंचाई पर
Advertisement

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 363.8 अरब डॉलर की रिकॉर्ड उंचाई पर

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार 17 जून को समाप्त सप्ताह में 59.21 करोड़ डॉलर बढ़कर 363.8 अरब डॉलर के रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया।पिछले सप्ताहांत देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23.1 करोड़ डॉलर घटकर 363.2 अरब डॉलर रहा था।

फाइल फोटो

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार 17 जून को समाप्त सप्ताह में 59.21 करोड़ डॉलर बढ़कर 363.8 अरब डॉलर के रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया।पिछले सप्ताहांत देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23.1 करोड़ डॉलर घटकर 363.2 अरब डॉलर रहा था।

इससे पूर्व तीन जून 2016 को समाप्त सप्ताह में रपया 363.5 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उंचाई को छू गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई जोरदार वृद्धि थी जो विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा है। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 59.43 करोड़ डॉलर बढ़कर 339.6 अरब डॉलर हो गयीं।

स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.3 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ विशेष निकासी अधिकार 10 लाख डॉलर घटकर 1.5 अरब डॉलर जबकि आईएमएफ में देश का भंडार 12 लाख डॉलर घटकर 2.4 अरब डॉलर रहा।

Trending news