LIC ग्राहक अक्सर करते हैं ये गलतियां, ध्यान नहीं रखा तो होगी परेशानी
Advertisement
trendingNow1574690

LIC ग्राहक अक्सर करते हैं ये गलतियां, ध्यान नहीं रखा तो होगी परेशानी

अगर आपके पास भी एलआईसी पॉलिसी है तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. एलआईसी के देशभर में करोड़ों ग्राहक हैं. (LIC) के देशभर में करोड़ों पॉलि‍सी होल्‍डर्स हैं.

LIC ग्राहक अक्सर करते हैं ये गलतियां, ध्यान नहीं रखा तो होगी परेशानी

नई दिल्ली : अगर आपके पास भी एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) है तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. एलआईसी के देशभर में करोड़ों ग्राहक हैं. (LIC) के देशभर में करोड़ों पॉलि‍सी होल्‍डर्स हैं. आमतौर पर लोग सुरक्षित निवेश के लिए एलआईसी का चयन करते हैं. लेकिन, पॉलिसी के नाम पर कई तरह के फ्रॉड भी समय-समय पर सामने आते रहते हैं. इसलिए LIC की तरफ से बैंकों की तरह ही एडवाइजरी जारी की जाती है और फ्रॉड से दूर रहने के टिप्स दिए जाते हैं.

एलआईसी की तरफ से जारी की जाने वाली एडवाइजरी का आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए. साथ ही ग्राहकों को पॉलिसी लेते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. आगे पढ़िए ऐसी सामान्य बातें जिनका आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए. अक्सर लोग इस तरह की गलतियां कर देते हैं, जिनका उन्हें बाद में अहसास होता है. आगे पढ़िए ऐसी ही कुछ गलतियां...

एलआईसी होल्डर रखें इन बातों का ध्यान
- पॉलि‍सी प्रीमियम भरने के लि‍ए जो भी चेक दें वह केवल Life Insurance corporation of India के फेवर में ही हो. यदि कोई दूसरे कि‍सी नाम से चेक देने के लिए कहता है तो साफ इनकार कर सकते हैं. साथ ही इसकी जानकारी तुरंत एलआईसी को दें.
- हमेशा www.licindia.in की वेबसाइट पर अपनी पॉलि‍सी का स्टेटस चेक करते रहें. पॉलिसी को अपडेट कराने के लिए नई पॉलिसी की जानकारी लेते रहें.
- एजेंट की ओर से दिए जाने वाले कि‍सी भी दस्‍तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें. कि‍सी तरह की जल्‍दबाजी न करें. अगर आपको टर्म्स एंड कंडिशन या कोई भी डॉक्यूमेंट पढ़ने के लिए वक्त चाहि‍ए तो सीधे बोल दें. ऐसा करने से आप भवि‍ष्‍य में पैदा होने वाली परेशानि‍यों से बच सकते हैं.
- पॉलि‍सी के ओरि‍जनल डॉक्यूमेंट कभी कि‍सी को न दें. एलआईसी कि‍सी भी शख्‍स को इस बात की अथॉरि‍टी नहीं देती कि वह कि‍सी भी पॉलि‍सी होल्‍डर से पॉलि‍सी का ओरि‍जि‍नल पेपर कलेक्‍ट करे.
- फोन पर आने वाले ऑफर्स से सावधान रहें. यह जरूरी नहीं कि अगर कोई फोन करके खुद को एलआईसी का एजेंट बताता है तो वह वास्तव में एलआईसी एजेंट ही हो. कि‍सी भी तरह की पॉलिसी लेने और उसका पेमेंट करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वह एलआईसी एजेंट ही है.
- एलआईसी की तरफ से कभी बोनस या बकाया कि‍स्‍त के लि‍ए पॉलि‍सी होल्‍डर से फोन पर संपर्क नहीं किया जाता है. इस तरह की कॉल स्पैम कॉल हो सकती है.
- एलआईसी को NEFT के माध्‍यम से ही पेमेंट करें, यह पेमेंट करने का सुरक्षि‍त तरीका है और इसमें कि‍सी तरह के फ्रॉड की गुंजाइश भी नहीं है.

यह भी देखें:

एलआईसी ने अपनी एंटी फ्रॉड पॉलि‍सी के तहत सभी पॉलि‍सी होल्‍डर्स और एलआईसी से जुड़े अन्‍य लोगों से अपील की है कि अगर उन्‍हें कि‍सी तरह की धोखाधड़ी की जानकारी मि‍लती है तो उसकी सूचना जरूर दें.

Trending news