फॉक्सवैगन मामले में गडकरी ने कहा- जुर्माने पर फैसला IIT समिति की राय के बाद
Advertisement

फॉक्सवैगन मामले में गडकरी ने कहा- जुर्माने पर फैसला IIT समिति की राय के बाद

सरकार जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन पर किसी तरह का जुमार्ना लगाने के संबंध में फैसला करने से पहले आईआईटी के विशेषज्ञों की समिति गठित करेगी जो उत्सर्जन जांच धोखाधड़ी के मामले में विचार करेगी। कंपनी ने भारत में अपनी 3,23,700 कारों का बाजार से वापस बुलाने का फैसला किया है।

फॉक्सवैगन मामले में गडकरी ने कहा- जुर्माने पर फैसला IIT समिति की राय के बाद

नई दिल्ली : सरकार जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन पर किसी तरह का जुमार्ना लगाने के संबंध में फैसला करने से पहले आईआईटी के विशेषज्ञों की समिति गठित करेगी जो उत्सर्जन जांच धोखाधड़ी के मामले में विचार करेगी। कंपनी ने भारत में अपनी 3,23,700 कारों का बाजार से वापस बुलाने का फैसला किया है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सीआईआई के एक समारोह के मौके पर कहा ‘सड़क परिवहन मंत्रालय आईआईटी विशेषज्ञों की एक समिति बनाएगा। समिति को फॉक्सवैगन मामले के विश्लेषण और इसे समझने का जिम्मा दिया जाएगा और इसका निष्कर्ष मंत्रालय को सौंपा जाएगा।’ यह पूछने पर किया क्या कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा ‘समिति का गठन एक या दो दिन में किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट महीने-दो महीने में सौंपी जाएगी। कोई भी फैसला इसके बाद किया जाएगा।’ 

सरकार द्वारा कंपनी की ओर से किए गए उल्लंघन की जांच का आदेश देने के बाद फॉक्सवैगन समूह ने भारत में 2008-2015 के बीच बिके ऑडी, स्कोडा और फाक्सवैगन ब्रांड के 3,23,700 वाहनों का वापस बुलाने की घोषणा की थी।

Trending news