9.44 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल में 12 रुपये की बढ़ोतरी, एक साल में दाम बढ़ने का ये है बड़ा कारण
Advertisement

9.44 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल में 12 रुपये की बढ़ोतरी, एक साल में दाम बढ़ने का ये है बड़ा कारण

मई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पिछले कुछ दिनों से तेल की कीमत में गिरावट का दौर जारी है. इस बीच शुक्रवार को पेट्रोल के रेट में 8 से 9 पैसे की कमी की गई.

9.44 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल में 12 रुपये की बढ़ोतरी, एक साल में दाम बढ़ने का ये है बड़ा कारण

नई दिल्ली : मई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पिछले कुछ दिनों से तेल की कीमत में गिरावट का दौर जारी है. इस बीच शुक्रवार को पेट्रोल के रेट में 8 से 9 पैसे की कमी की गई. इससे पहले कंपनियों की तरफ से 12 जून को पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए गए थे. तेल कंपनियों की तरफ से प्रतिदिन तेल की कीमत तय करने की शुरुआत 16 जून 2017 को की गई थी. इस प्रक्रिया को एक साल पूरा हो गया है. तेल कंपनी आईओसीएल की तरफ से 15 जून को सुबह 6 बजे पेट्रोल की कीमत 76.35 रुपये तय किया गया.

डीजल के रेट में बदलाव नहीं
इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 79.02 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 84.18 रुपये और चेन्नई में 79.24 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल के रेट में शुक्रवार को कोई कमी नहीं हुई. दिल्ली में डीजल 67.85 रुपये, कोलकाता में 70.4 रुपये, मुंबई में 72.24 रुपये और चेन्नई में 71.62 रुपये का एक लीटर मिल रहा है. रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमत तय होने की प्रक्रिया को पूरा एक साल हो गया है. ऐसे में शायद ही आपको अंदाजा हो कि इस एक साल में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कितना इजाफा हुआ है और यह बढ़ोतरी किस कारण हुई है.

75.8 डॉलर पर पहुंचा क्रूड
16 जून 2017 को शुरू हुई रोजाना तय होने वाली कीमत की प्रक्रिया शुरू होने के एक साल के दौरान पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 9.44 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 9.50 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 5.74 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 9.31 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. वहीं डीजल की कीमत में यह बढ़ोतरी दिल्ली में 11.91 रुपये, कोलकाता में 12.12 रुपये, मुंबई में 10.57 रुपये और चेन्नई में 12.4 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है. जून 2017 में 46 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहे क्रूड ऑयल के दाम इस समय 75.8 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहे हैं.

मेट्रो सिटी में एक साल पहले और आज पेट्रोल के रेट

  15 जून 2018 14 जून 2018 16 जून 2017
दिल्ली 76.35 76.43 66.91
कोलकाता 79.02 79.10 69.52
मुंबई 84.18 84.26 78.44
चेन्नई 79.24 79.33 69.93

मेट्रो सिटी में एक साल पहले और आज डीजल के रेट

  15 जून 2018 14 जून 2018 16 जून 2017
दिल्ली 67.85 67.85 54.49
कोलकाता 70.40 70.40 56.65
मुंबई 72.24 72.24 59.90
चेन्नई 71.62 71.62 57.41

मई में कर्नाटक चुनाव संप्पन होने के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 4 रुपये और डीजल की कीमत में 3.50 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा किया था. जानकारों का कहना है कि यूएस डॉलर के मुकाबले रुपये के 68.42 रुपये के स्तर पर पहुंचने और 2014 के बाद क्रूड ऑयल के दामों में आई जबरदस्त तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेजी जारी है. डॉलर के मुकाबले यह रुपये का 18 महीने का सबसे निचला स्तर है.

Trending news