वनप्लस3 टी स्मार्टफोन भारत में पेश, कीमत 29,999 रुपये
Advertisement

वनप्लस3 टी स्मार्टफोन भारत में पेश, कीमत 29,999 रुपये

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी वनप्लस ने अपने स्मार्टफोन वनप्लस3 का अद्यतन संस्करण 3टी आज भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।

फाइल फोटो

नयी दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी वनप्लस ने अपने स्मार्टफोन वनप्लस3 का अद्यतन संस्करण 3टी आज भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।

वनप्लस के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने बताया कि वनप्लस 3 टी में 3400 एमएमएच की बैटरी, छह जीबी रैम, 16एमपी का कैमरा व ओक्सीजेन ओएस आपरेटिंग सिस्टम है। यह फोन 14 दिसंबर से पोर्टल अमेजन से बिकेगा।

इसके साथ ही कंपनी ने मेक इन इंडिया के तहत भारत में हैंडसेट विनिर्माण अगले महीने से फिर शुरू करने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि वनप्लस 3टी के 64जीबी संस्करण की कीमत 29,999 रुपये जबकि 128जीबी संस्करण की कीमत 34,999 रुपये होगी। कंपनी ने अपने ग्राहकों से मिली राय व सुझावों के आधार पर कुछ बदलाव करते हुए यह संस्करण पेश किया है।

अग्रवाल ने कहा कि वनप्लस के भारत प्रमुख बाजार है और वह यहां अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है। इसके तहत जहां वह नये विशेष शोरूम खोल रही है वहीं बेंगलुरू में कंपनी का ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ अगले महीने से शुरू होगा। कंपनी ने मेक इन इंडिया के तहत भारत में हैंडसेट बनाने शुरू किए थे जिन्हें आपूर्ति श्रृंखला संबंधी दिक्कतों के चलते रोक दिया गया लेकिन अब अगले महीने से कंपनी इसे फिर शुरू करेगी।

 

Trending news