इनकम टैक्स से जुड़ी समस्या का अब होगा ऑनलाइन समाधान, खुले 60 केंद्र
Advertisement

इनकम टैक्स से जुड़ी समस्या का अब होगा ऑनलाइन समाधान, खुले 60 केंद्र

आयकर विभाग ने करदाताओं की शिकायतों के निवारण की ऑनलाइन सुविधा ई-निर्वाण अपने 60 विशेष कार्यालयों में चालू कर दी है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जल्दी ही इसे 100 और विशेष कार्यालयों पर चालू किया जाएगा। इन कार्यालयों को आयकर संपर्क केंद्र (आस्क) नाम दिया गया है।

इनकम टैक्स से जुड़ी समस्या का अब होगा ऑनलाइन समाधान, खुले 60 केंद्र

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने करदाताओं की शिकायतों के निवारण की ऑनलाइन सुविधा ई-निर्वाण अपने 60 विशेष कार्यालयों में चालू कर दी है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जल्दी ही इसे 100 और विशेष कार्यालयों पर चालू किया जाएगा। इन कार्यालयों को आयकर संपर्क केंद्र (आस्क) नाम दिया गया है।

बुनियादी ढांचे की कुछ समस्याओं के कारण इस सुविधा को नए केंद्रों पर विस्तार में थोड़ा देर हुई जबकि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इसे पिछले साल ही शुरू कर दिया था। अधिकारी ने कहा कि कोई करदाता चाहे तो विभाग के पोर्टल पर ई-निर्वाण लिंक के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है या ‘आस्क’ केंद्रो पर जा कर शिकायत पंजीकृत करा सकता है। उसे एक उसकी शिकायत का अलग नंबर दिया जाएगा जिसके आधार पर वह आगे निराकरण की दिशा में हुई प्रगति की जानकारी ले सकेगा।

Trending news