काठगोदाम से देहरादून के बीच नई ट्रेन शुरू, इतने घंटे पहले पहुंच जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow1438252

काठगोदाम से देहरादून के बीच नई ट्रेन शुरू, इतने घंटे पहले पहुंच जाएंगे आप

यह ट्रेन हफ्ते में पांच दिन- सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी.

रेल भवन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाते रेल मंत्री पीयूष गोयल और अन्य. (फोटो टि्वटर से)

नई दिल्ली: देहरादून समेत उत्तराखंड को रेलवे ने नई सौगात दी है. काठगोदाम से देहरादून के बीच आखिरकार जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार को रेल भवन से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखा दी. इस ट्रेन के चलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. काठगोदाम से चलने पर नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का नंबर काठगोदाम से 12090 रहेगा, जबकि दून से काठगोदाम जाने पर 12089 होगा.

  1. अभी संचालित दून एक्सप्रेस की तुलना में यह ट्रेन करीब सवा घंटा पहले पहुंचाएगी.

इसे भी पढ़ें: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की कावेरी एक्सप्रेस की सवारी, यात्रियों से पूछा, कोई परेशानी तो नहीं?

यहां-यहां रुकेगी ट्रेन
रेलवे ने नई ट्रेन के स्टॉपेज भी निर्धारित कर दिए हैं. काठगोदाम से लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, हरिद्वार के बाद देहरादून स्टेशन पर रुकेगी. नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस में दो स्लीपर, दो वातानुकूलित कुर्सीयान, पांच साधारण कुर्सीयान, तीन साधारण श्रेणी यान सहित कुल 12 डिब्बे होंगे.

fallback

हफ्ते में पांच दिन चलेगी
यह ट्रेन हफ्ते में पांच दिन- सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी. नैनी-दून जनशताब्दी में ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन की सुविधा भी जल्द उपलब्ध होगी. अभी संचालित दून एक्सप्रेस की तुलना में यह ट्रेन करीब सवा घंटा पहले पहुंचाएगी.

 

Trending news