बीते वित्त वर्ष में निजी कंपनियों का मुनाफा बढ़ा, कारोबार घटा
Advertisement

बीते वित्त वर्ष में निजी कंपनियों का मुनाफा बढ़ा, कारोबार घटा

बीते वित्त वर्ष में निजी क्षेत्र की कंपनियों की बिक्री में गिरावट के बावजूद उनका मुनाफा बढ़ा है। रिजर्व बैंक के करीब 3,000 कंपनियों के आंकड़ों के आधार पर यह तथ्य सामने आया है। 15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है।

मुंबई : बीते वित्त वर्ष में निजी क्षेत्र की कंपनियों की बिक्री में गिरावट के बावजूद उनका मुनाफा बढ़ा है। रिजर्व बैंक के करीब 3,000 कंपनियों के आंकड़ों के आधार पर यह तथ्य सामने आया है। 15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है।

रिजर्व बैंक ने कहा कि कुल मिलाकर 2015-16 में परिचालन लाभ 10.2 प्रतिशत बढ़ा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 5.3 प्रतिशत बढ़ा था। इसकी मुख्य वजह कच्चे माल पर खर्च में भारी कमी है। इस दौरान इन कंपनियों का शुद्ध लाभ 9.3 प्रतिशत बढ़ा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 0.7 प्रतिशत घटा था। मुख्य रूप से ऊंचे परिचालन लाभ और निचले कर प्रावधान की वजह से ऐसा हुआ।

बीते वित्त वर्ष में इन कंपनियों की कुल बिक्री 29.98 लाख करोड़ रूपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 31.19 लाख रूपये रही थी। वहीं दूसरी ओर उनका शुद्ध लाभ बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रूपये हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.82 लाख करोड़ रूपये था।

Trending news