बजट पेश होते ही रेल क्षेत्र की कंपनियों के शेयर हुए धड़ाम
Advertisement
trendingNow1249390

बजट पेश होते ही रेल क्षेत्र की कंपनियों के शेयर हुए धड़ाम

रेलवे क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के शेयरों में आज सात प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। संसद में आज पेश 2015-16 का रेल बजट निवेशकों की धारणा में उत्साह लाने में नाकाम रहा।

मुंबई : रेलवे क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के शेयरों में आज सात प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। संसद में आज पेश 2015-16 का रेल बजट निवेशकों की धारणा में उत्साह लाने में नाकाम रहा।

बंबई शेयर बाजार में सिमको का शेयर जहां 6.93 प्रतिशत टूट गया, वहीं स्टोन इंडिया में 6.07 प्रतिशत की गिरावट रही। सिम्पलेक्स कास्टिंग्स में 4.26 प्रतिशत तथा कालिंदी रेल निर्माण (इंजीनियर्स) 4.05 प्रतिशत घट गया।

रेलवे क्षेत्र की अन्य कंपनियों में कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया में 3.47 प्रतिशत, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग में 2.51 प्रतिशत व बीईएमएल में 1.65 प्रतिशत का नुकसान रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 261.34 अंक के नुकसान से 28,746.65 अंक पर आ गया।

रेल बजट में आज सीमेंट, कोयला, खाद्यान्न और दलहनों, यूरिया, केरोसिन और एलपीजी की ढुलाई पर भाड़ा 10 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया। इससे रेलवे को 4,000 करोड़ रपये का राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी। हालांकि, यात्री किराये में कोई फेरबदल नहीं किया गया।

Trending news