करोड़ों लोगों की मुट्ठी में होगा Reliance Jio का सबसे सस्ता फोन, जानें खासियत
Advertisement

करोड़ों लोगों की मुट्ठी में होगा Reliance Jio का सबसे सस्ता फोन, जानें खासियत

मुकेश अंबानी ने रिलायंस Jio का नया और सबसे सस्ता फीचर फोन लॉन्च कर दिया है. अंबानी ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सभी भारतीयों को यह फोन फ्री में मिलेगा. उन्होंने इसको 'इंटेलीजेंट फीचर फोन' कहा है. यह 22 भाषाओं में सपोर्ट करेगा. उन्‍होंने कहा कि भारत में 50 करोड़ की आबादी फीचर फोन यूज करती है. इनकी पहुंच से स्‍मार्टफोन दूर है. लोग 2G से ज्‍यादा 4G स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल करते हैं. मुकेश अंबानी ने अपने एजीएम स्‍पीच में कहा कि इंट्री लेवल पर 3000 से 4500 रुपये की कीमत में स्‍मार्टफोन है जो करोड़ों लोगों की पहुंच से बाहर है.

Reliance Jio के इस फीचर फोन में है ये खासियतें

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी ने रिलायंस Jio का नया और सबसे सस्ता फीचर फोन लॉन्च कर दिया है. अंबानी ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सभी भारतीयों को यह फोन फ्री में मिलेगा. उन्होंने इसको 'इंटेलीजेंट फीचर फोन' कहा है. यह 22 भाषाओं में सपोर्ट करेगा. उन्‍होंने कहा कि भारत में 50 करोड़ की आबादी फीचर फोन यूज करती है. इनकी पहुंच से स्‍मार्टफोन दूर है. लोग 2G से ज्‍यादा 4G स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल करते हैं. मुकेश अंबानी ने अपने एजीएम स्‍पीच में कहा कि इंट्री लेवल पर 3000 से 4500 रुपये की कीमत में स्‍मार्टफोन है जो करोड़ों लोगों की पहुंच से बाहर है.

जियो का 4G फोन: 153 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और फ्री वॉयस 

इस फोन को लॉन्च करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस स्‍मार्टफोन की 'प्रभावी कीमत' जीरो रुपये रखी गई है. इस सिलसिले में घोषणा की गई कि इस फोन के लिए तीन साल की सिक्‍योरिटी डिपॉजिट 1500 रुपये खर्च करनी होगी. उसको बाद में रिफंड भी किया जा सकता है.

इस तरह फ्री में मिलेगा रिलायंस का यह 4G फीचर फोन

15 अगस्‍त से औपचारिक रूप से इसका ट्रायल शुरू होगा और 24 अगस्‍त से प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. इस पर 309 रुपये प्रतिमाह पर केबल टीवी भी देखा जा सकेगा. जियो पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी. सिर्फ आपको डाटा चार्ज देना होगा. 

153 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और फ्री कॉल 

इसमें 153 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और साथ में फ्री वॉयस कॉल भी मिलेगी. कहा जा रहा है कि जिस 153 रुपए में यह डाटा दिया जा रहा है, उसके लिए बाजार में 4000 रुपए खर्च करने होते. 

मुकेश अंबानी ने धीरूभाई को समर्पित की कामयाबी, मां की आंखों से छलके आंसू

जियो 4जी फीचर फोन की खासियत :

इस फीचर फोन में कम्‍पैक्‍ट डिजाइन, 4वे नेवीगेशन, एसडी कार्ड स्‍लॉट जैसी कई सुविधाएं हैं. 

- रिलायंस का यह फीचर फोन जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.
- 2 मैगापिक्सल रियर कैमर और VGA फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.
- इसमें 2000mah की बैटरी के साथ एफएम रेडियो और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे.
- इसमें इंटरनेट टिथरिंग, वीडियो कॉलिंग और जियो कंटेट जैसी फिल्मों को देखने की सुविधा हो सकती है.
- इस हैंडसेट में सब्सिडी भी दी जाएगी और कस्टम ओएस (केएआई ओएस) और ऐप मार्केटप्लेस (कैओस प्लस) की सुविधा मिलेगी.
- 4जी फीचर फोन को भारतीय भाषाओं के समर्थन के लिए डिजिटल वॉयस फीचर से लैस किया गया है.
- बिना टचस्‍क्रीन वाले इस फोन में अल्ट्रा-अपोर्डेबल 4जी वोल्ट होगा.
- इस फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्पले लगा होगा.
- इसमें 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज होगा जिसे 128GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं.
- रिलायंस के इस फीचर फोन में डुअल नैनो सिम (नैनो + स्टैंडर्ड सिम) का स्‍लॉट होगा.

ये भी हैं खूबियां 

- अल्‍फान्‍यूमेरिक की-पैड
- SD मैमोरी कार्ड स्‍लॉट
- माइक्रोफोन और स्‍पीकर
-  हेडफोन जैक
- कॉल हिस्‍ट्री
- फोन कॉनटैक्‍ट
- रिंगटोन
- टॉर्च लाइट
- एफ एम रेडियो

Trending news