नोटबंदी के फैसले के बाद वाले हफ्ते में RuPay कार्ड के उपयोग में 118.6% की वृद्धि
Advertisement

नोटबंदी के फैसले के बाद वाले हफ्ते में RuPay कार्ड के उपयोग में 118.6% की वृद्धि

सरकार के 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद वाले हफ्ते में RuPay कार्ड के उपयोग में 118.6% की वृद्धि देखी गई है जबकि डेबिट और क्रेडिट कार्ड से होने वाले कुल लेनदेन में 70.5% की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।

नोटबंदी के फैसले के बाद वाले हफ्ते में RuPay कार्ड के उपयोग में 118.6% की वृद्धि

मुंबई: सरकार के 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद वाले हफ्ते में RuPay कार्ड के उपयोग में 118.6% की वृद्धि देखी गई है जबकि डेबिट और क्रेडिट कार्ड से होने वाले कुल लेनदेन में 70.5% की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार नौ से 15 नवंबर के बीच RuPay कार्ड से पीओएस मशीनों पर 46.6 लाख लेनदेन हुए जो करीब 200.6% की बढ़ोत्तरी है। जबकि इससे पिछले हफ्ते यानी की एक से आठ नवंबर के बीच RuPay कार्ड से 15.5 लाख लेनदेन हुए थे।

गौरतलब है कि सरकार ने आठ नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का निर्णय किया है।

Trending news