डॉलर की तुलना में रुपया 9 महीने के निचले स्तर पर
Advertisement
trendingNow1240014

डॉलर की तुलना में रुपया 9 महीने के निचले स्तर पर

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 16 पैसे लुढ़क कर लगभग नौ महीने के निम्नतम स्तर 62.03 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

डॉलर की तुलना में रुपया 9 महीने के निचले स्तर पर

मुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 16 पैसे लुढ़क कर लगभग नौ महीने के निम्नतम स्तर 62.03 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

कारोबारियों का कहना है कि पेट्रोलियम कंपनियों सहित आयातकों की सतत डॉलर मांग का असर रुपए की धारणा पर पड़ा। उनके अनुसार राजकोषीय घाटा अक्तूबर के आखिर तक बढ़कर 2014-15 के बजटीय अनुमान का 89.9 प्रतिशत या 4.75 लाख करोड़ रुपए होने संबंधी सरकारी आंकड़ों से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

सुबह रुपया 61.93 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान 61.87 और 62.0725 रुपए के दायरे में रहने के बाद यह अंतत: 62.03 रुपए पर बंद हुआ जो कि गुरुवार की तुलना में 16 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है। इससे पहले तीन मार्च 2014 को यह 62.04 रुपए पर बंद हुआ था।

Trending news