RBI ने ब्याज दरों में यथास्थिति कायम रखी, सेंसेक्स 116 अंक टूटा
Advertisement

RBI ने ब्याज दरों में यथास्थिति कायम रखी, सेंसेक्स 116 अंक टूटा

रिजर्व बैंक द्वारा लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए जाने के बीच चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 115.61 अंक टूटकर 28,444.01 अंक पर आ गया। वहीं रपये में मजबूती से आईटी कंपनियों के शेयर भी नीचे आ गए।

RBI ने ब्याज दरों में यथास्थिति कायम रखी, सेंसेक्स 116 अंक टूटा

मुंबई : रिजर्व बैंक द्वारा लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए जाने के बीच चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 115.61 अंक टूटकर 28,444.01 अंक पर आ गया। वहीं रपये में मजबूती से आईटी कंपनियों के शेयर भी नीचे आ गए।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रख से खुलने के बाद गवर्नर रघुराम राजन द्वारा अगले साल के शुरू में ब्याज दरों में कटौती के संकेत के बाद 28,576.39 अंक के उच्च स्तर तक गया। लेकिन यह तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। अंत में सेंसेक्स 115.61 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,444.01 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 134.37 अंक टूटा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 31.20 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 8,524.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,504.65 से 8,560.20 अंक के दायरे में रहा।

एमके ग्लोबल के प्रमुख (संस्थागत अनुसंधान) धनंजय सिन्हा ने कहा, जैसा अनुमान लगाया जा रहा था रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया। हमारा मानना है कि केंद्रीय बैंक फरवरी, 2015 में अगले बजट से पहले ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा। पिछले सत्रों में 62 प्रति डॉलर तक कमजोर होने वाला रुपया आज 61.87 प्रति डॉलर पर मजबूत हुआ। इससे टीसीएस व इन्फोसिस जैसी आईटी कंपनियों के शेयरों पर दबाव रहा। पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 2.25 रुपए प्रति लीटर व डीजल पर एक रुपए प्रति लीटर बढ़ाए जाने के बाद तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप 0.91 प्रतिशत व स्मालकैप 0.55 प्रतिशत चढ़ गया। हालांकि, वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजार बढ़ते में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी उपर चल रहे थे। इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने कल 12.36 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में चीन में 3.11 प्रतिशत की बढ़त रही। हांगकांग, जापान, सिंगापुर व दक्षिण कोरिया के बाजार 0.03 से 1.23 प्रतिशत लाभ में रहे। हालांकि ताइवान के बाजार में 0.91 प्रतिशत की गिरावट आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में गिरावट रही, जबकि 13 में लाभ रहा।

गेल का शेयर 2.85 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.36 प्रतिशत, इन्फोसिस 2.18 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.51 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.33 प्रतिशत, बजाज आटो 1.24 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.17 प्रतिशत, भेल 0.91 प्रतिशत व मारति सुजुकी 0.85 प्रतिशत टूट गया। वहीं हिंडाल्को का शेयर 2.51 प्रतिशत चढ़ गया। भारती एयरटेल में 1.76 प्रतिशत, एलएंडटी में 1.12 प्रतिशत व सेसा स्टरलाइट में 1.10 प्रतिशत का लाभ रहा।

 

Trending news