सेंसेक्स में लगातार छठे दिन गिरावट, 66 अंक और टूटा
Advertisement
trendingNow1313321

सेंसेक्स में लगातार छठे दिन गिरावट, 66 अंक और टूटा

बंबई शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 66 अंक टूटकर करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 26,242 अंक पर आ गया। मिलेजुले वैश्विक रूख के बीच आईटी शेयरों इन्फोसिस तथा टीसीएस में गिरावट से बाजार नीचे आया। इन्फोसिस का शेयर 0.66% तथा टीसीएस का 1.07% नीचे आ गया।

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 66 अंक टूटकर करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 26,242 अंक पर आ गया। मिलेजुले वैश्विक रूख के बीच आईटी शेयरों इन्फोसिस तथा टीसीएस में गिरावट से बाजार नीचे आया। इन्फोसिस का शेयर 0.66% तथा टीसीएस का 1.07% नीचे आ गया।

पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 389.84 अंक टूटा है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 26,396 से 26,242.38 अंक के दायरे में रहा। अंत में यह 65.60 अंक या 0.25% टूटकर 26,242.38 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 7 दिसंबर के बाद सबसे निचला बंद स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.10 अंक या 0.26% के नुकसान से 8,061.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,112.55 से 8,053.25 अंक के दायरे में रहा।

जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘हालांकि एशियाई बाजारों के मजबूत रूख से शुरुआत में बाजार को समर्थन मिला। लेकिन कारोबारियों ने इसका लाभ उठाया जिससे यह लाभ जल्द समाप्त हो गया। बाजार की निगाह अब कल होने वाली जीएसटी समिति की बैठक पर है।’ एफएमसीजी, आईटी, प्रौद्योगिकी, पूंजीगत सामान और स्वास्थ्य सेवा खंड के शेयरों में 0.95% तक की गिरावट आई। हालांकि, रीयल्टी, टिकाउ उपभोक्ता सामान, बिजली और सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों में लिवाली देखी गई। सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा के शेयर में सबसे अधिक 2.25% का नुकसान रहा। आईटीसी का शेयर 1.44% टूट गया। 

अन्य कंपनियों में टीसीएस, विप्रो, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, हीरो मोटोकार्प, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, गेल तथा डॉ रेड्डीज के शेयर नीचे आए। वहीं मारति सुजुकी, एमएंडएम, ल्यूपिन, एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक तथा अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में लाभ रहा।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रख रहा। जापान का निक्केई 0.26% टूट गया। हालांकि, हांगकांग का हैंगसेंग 0.37% चढ़ गया। शंघाई कम्पोजिट में 1.11% की बढ़त रही। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 नुकसान में रहे। विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में एफएमसीजी 0.5%, आईटी 0.75%, प्रौद्योगिकी 0.74% तथा पूंजीगत सामान 0.40% नीचे आया। 

मिडकैप 0.16% तथा स्मालकैप 0.03% टूटा। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 685.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बाजार में कुल 1,398 शेयर नुकसान में रहे। 1,191 में लाभ रहा। 168 शेयरों के भाव में परिवर्तन नहीं हुआ।

Trending news