शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 73 अंक टूटा
Advertisement
trendingNow1281258

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 73 अंक टूटा

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में करीब 73 अंक टूटा। एशियाई बाजारों में नरमी और कंपनियों के तिमाही नतीजे उत्साहजनक नहीं रहने के बीच विदेशी कोषों की ओर से पूंजी निकासी और खुदरा निवेशकों द्वारा बिकवाली बढ़ाने से बाजार में शुरुआती कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा।

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में करीब 73 अंक टूटा। एशियाई बाजारों में नरमी और कंपनियों के तिमाही नतीजे उत्साहजनक नहीं रहने के बीच विदेशी कोषों की ओर से पूंजी निकासी और खुदरा निवेशकों द्वारा बिकवाली बढ़ाने से बाजार में शुरुआती कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा।

सूचकांक चढ़कर 24,524.85 पर पहुंचने के बाद 72.97 अंक या 0.30 प्रतिशत टूटकर 24,382.07 पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर के नरम तिमाही नतीजे और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत गिरने के मद्देनजर पिछले दो सत्रों में सूचकांक 399.07 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 30.60 या 0.41 प्रतिशत गिरकर 7,407.20 पर आ गया।
 

Trending news