सेंसेक्स 35 अंक गिरकर खुला
Advertisement
trendingNow1317170

सेंसेक्स 35 अंक गिरकर खुला

एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख के चलते निवेशकों की मुनाफावसूली से सोमवर को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 35 अंक की गिरावट देखी गई। ब्रोकरों के अनुसार बुधवार को पेश होने वाले आम बजट के मद्देनजर निवेशक भी सावधानीपूर्ण रुख अपनाए हुए हैं।

मुंबई : एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख के चलते निवेशकों की मुनाफावसूली से सोमवर को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 35 अंक की गिरावट देखी गई। ब्रोकरों के अनुसार बुधवार को पेश होने वाले आम बजट के मद्देनजर निवेशक भी सावधानीपूर्ण रुख अपनाए हुए हैं।

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 34.71 अंक यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 27847.75 अंक पर खुला है। पिछले चार सत्रों के कारोबारों में इसमें 847.96 अंक की वृद्धि हुई थी। सेंसेक्स में यह गिरावट मुख्य तौर पर सूचना प्रौद्योगिकी, धातु और वाहन क्षेत्र के शेयरों के नीचे रहने के चलते देखी गई है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.15 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 8627.10 अंक पर खुला है।

Trending news